अन्य

कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में दी जिले वालों को कई सौगात

आगरा, उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य, वित्त एवं चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना ने एसएन मेडिकल कालेज में 60 करोड़ की लागत के 20 अत्याधुनिक मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर, 17 करोड़ की लागत का पीजी हास्टल और नौ करोड़ की लागत के आडियोरियम व नर्सिंग कालेज का लोकार्पण किया। उन्होंने 25 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासीय परिसर का शिलान्यस भी किया।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले में पहुंचकर स्वास्थ्य क्षेत्र में सौगात दी। कैबिनेट मंत्री व चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस संस्थान को उच्चीकृत करते हुए पुराना गौरव प्रदान करने के लिए शासन से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्या डा.प्रशांत गुप्ता ने कालेज की विभिन्न व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम में चौधरी उदयभान सिंह राज्यमंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्र उद्योग, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, भूपेंद्र उपाध्याय विधायक आगरा दक्षिण विधान सभा, पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक उत्तरी विधानसभा आगरा, डा.सरोज सिंह, डा.बलवीर सिंह, डा.टीपी सिंह, डा.दिव्या श्रीवास्तव, डा.बृजेश शर्मा, डा.अखिल प्रताप सिंह, डा.शैफाली शर्मा, डा.गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।