देश विदेशहिंदी

तो क्या पुलिया निर्माण में तृतीय श्रेणी ईंट का होगा प्रयोग!

महराजगंज-DVNA। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम हेवती के पास पुलिया बनने की तैयारी में तृतीय श्रेणी के ईंट का प्रयोग होगा क्यों कि वहां कई हजार तृतीय श्रेणी के ईंट रख्ा गया है, ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर अधिकारी पुलिया निर्माण में ध्यान नही देते है तो ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिया का निर्माण किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकास खण्ड के ग्राम हेवती से पहले मुख्य सड़क मोड से निकलने वाले रास्ते जो सीधे पश्चिम नहर तक जाती है और लोग नहर पकड़ कर करमही चौराहे पर जाते है उस रास्ते पर नगर के पास एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन बगल में कई हजार तृतीय श्रेणी जिसे लोग सेम ईंट कहते है रख्ा गया है, यह ईंट इतना घटिया किस्म का है कि पैर से ठोकर मार दें तो भी टूट कर बिखर जा रहा है, इस ईंट को पुलिया निर्माण मे प्रयोग किया जाएगा, यह पुलिया किस योजना से निर्माण की जा रही है यह तो पता नही चल सका है लेकिन जिस तरह निर्माण शुरू होने के साथ ही घटिया ईंट मौके पर रख्ा गया है जिसे प्रयोग मे लाया जाएगा लोगों के अनुसार पुलिया ज्यादा दिन नही टिक पाएगी और जल्द ही ध्वस्त हो जाएगा।
लोगों का कहना है कि अभी निर्माण के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है, पक्का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है ऐसे में अधिकारियों को पुलिया निर्माण पर ध्यान देना चाहिए नही तो ठेकेदार द्वारा मनमानी कर घटिया सामग्री का प्रयोग कर पुलिया निर्माण किया जाएगा, जिससे पुलिया ज्यादा दिन नही चल पाएगी और जल्द ही ध्वस्त हो जाएगी।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here