52 सदस्यों की कार्यकारिणी बना सामाजिक एजेंडे को दी प्राथमिकता
जालंधर: मुसलमानों के दीनी, मिल्ली व समाजी मसाइल जैसे मसाजिद, मदारीस और कब्रिस्तानों की हो रही अनदेखी और उसकी हिफाजत के लिए मुस्लिम एकता वेलफेयर कमेटी पंजाब की कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को मस्जिद ए कुबा खांबरा में किया गया। कमेटी का उद्देश्य मुसलमानों के वेलफेयर कामों और उनकी जरूरतों को पूरा करना इस कमेटी की पहली प्राथमिकता होगी। आज की मीटिंग में सर्वसम्मति से पत्रकार मजहर आलम को मुस्लिम एकता वेलफेयर कमेटी पंजाब का प्रधान चुना गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों का भी ऐलान कर दिया गया जिसमें मजहर आलम प्रधान, अब्दुल मन्नान उपप्रधान, मोहम्मद निहाल सेक्रेटरी,अब्दुल कयूम जनरल सेक्रेटरी, मुख्तार खान कैशियर, मो.सलीम उप कैशियर , एडवोकेट आबिद मलिक सलाहकार, अली हसन सलमानी मीडिया एडवाइजर बनाए गए हैं।
इसी तरह 11 मेंबरों का भी ऐलान किया गया जिसमें अलाउद्दीन चांद, शाहरुख खान, मोहम्मद फरीद खान,हैदर अली , नदीम सलमानी, नसीम सलमानी, अकबर अली ,मुस्तफा, मसूउद आलम, मो. जलील, शमशेर, तबरेज, मुमताज, हाफिज इरशाद, आलमगीर,सलीम खान, फुरकान वाहनों के नाम शामिल हैं।