अन्य

त्रिपुरा में मुस्लिमों पर हुए अत्याचार के खिलाफ पॉपुलर फ्रंट का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन


प्रदेश में कई जिलों में हुआ विरोध प्रदर्शन

जयपुर । त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों,उनकी दुकानों व उनके घरों पर हुई उग्र हिंसा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि हमारे देश के त्रिपुरा में बांग्लादेश में हुए हमलों के विरोध प्रदर्शन की आड़ में बजरंग दल के गुंडों द्वारा वहां के मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया। त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय पर सांप्रदायिक, राजनैतिक, राज्य प्रायोजित हिंसक हमलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की सांप्रदायिक हिंसक हत्याओं, लूटपाट, मस्जिदों, घरों और दुकानों को निशाना बनाने और जलाने के खिलाफ जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़, पाली, अजमेर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिपुरा की राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रायोजित सांप्रदायिक हिंसा के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई करें तथा वहां के मुस्लिम समाज को न्याय व सुरक्षा मुहैया करा वहां के मुस्लिम समुदाय का जो भी नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिलाया जाए।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी