अन्य

सूफी संत ख्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ के ऊपर गुबंद पर दिखने लगी दरार

कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दरबार मे मज़ार शरीफ़ के ऊपर लगे गुबंद
पर दरार नजऱ आ रही हैं ख़ादिम कुतुबुद्दीन सखी का कहना है कि ख्वाजा साहब के गुबंद पर बरसो से सन्दला लगाया जा रहा था काफ़ी समय से सिर्फ गुबंद पर दरगाह कमेटी की ओर से सफेद कलर पेंट कराया जा रहा हैं जिससे गुबंद पर दरार पड़ रही हैं
आपको बता दे कि ख़्वाजा साहब की मजार पर काफ़ी संख्या में लोग जियारत करने आते है ओर काफी संख्या में ख़ादिम समुदाय के लोग अंदर खिदमत करते रहते है सही समय पर अगर गुबंद को सही नही कराया गया तो दरार काफी बड़ी हो जाएगी जिससे कभी भी कोई हादसा होने की संभावना बनी रहती हैं दरगाह शरीफ के गुंबद पर दरार दिखने से खूबसूरती खराब दिखाई दे रही हैं इस वजह से ख्वाजा साहब के चाहने वाले अकीदतमंदों की भावना को भी ठेस पहुंचती है।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी