आगरा।(डीवीएनए) संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप एवं कला साधिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार रात आलोक नगर-प्रताप नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में दीपावली आनंद महोत्सव आयोजित किया गया।
महोत्सव में राष्ट्रीय चेतना के सांगीतिक स्वर आरोह-अवरोह के साथ जब परवान चढ़े तो संगीत और नृत्य विधा की विविध रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी की गई और सही जवाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही, महोत्सव में सही समय पर पहुँचने वाले एक व्यक्ति को लॉटरी द्वारा चुनकर समयबद्धता का पुरस्कार भी दिया गया।
इससे पूर्व संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री योगेंद्र दा ने दीप जलाकर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री और आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती मधु बघेल और विशिष्ट अतिथि जय किशन डैंगरा (श्री साँई टीवीएस) एवं श्रीमती सुशीला चंद्रा (जेएनवी) के साथ-साथ कार्यक्रम-अध्यक्ष सुशील कपूर (कपूर ऑप्टिको), समाजसेवी पूर्व स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, योगेश अग्रवाल, किशन कुमार सर्राफ, प्रेम चंद अग्रवाल सुपारी वाले, भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित भी इस दौरान मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया। अंशु अग्रवाल और वैशाली दीक्षित ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया। संस्कार भारती कला साधिका समिति की मंत्री श्रीमती नीता गर्ग ने सहयोग किया।
संस्कार भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांत मंत्री डॉ. मनोज कुमार पचौरी, जिला संयोजक इंजीनियर नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक अमित जैन एडवोकेट और कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंघल ने अतिथियों का स्वागत किया।
छीतर मल गर्ग, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी, राहुल शर्मा, अमित शर्मा, नितिन अरोड़ा, संदीप गोयल, संदीप अग्रवाल, डीसी भूकेश, मुकुल गर्ग पार्षद, मुरारी लाल वर्मा, मीना अग्रवाल, अनीता भार्गव, जगमोहन सिंह राठौर, पीडी अग्रवाल और तपेश जैन भी समारोह में सहभागी रहे।
संवाद:- अज़हर उमरी