राजनीति

सरदार पटेल की विचारधारा सभी को संगठित करके एक मुक्त एक राष्ट्र बनाने की थी , वाजिद निसार

आगरा , लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा एवं महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद माननीय दिलीप यादव रहे । इस दौरान एमएलसी दिलीप यादव ने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक माने गए उन्होंने भारत के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली में भाग रहे विभाजन शरणार्थियों के लिए राहत प्रयासों के लिए आयोजन किया और शांति बहाल करने के लिए काम किया। वहीं इस दौरान जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के जो सिद्धांत है मूल सिद्धांतों को देश के नागरिकों को मानना चाहिए सही मायने में असली समाजवादी सरदार बल्लभ भाई पटेल को माना गया उन्होंने निचले तबके से आकर देश में नए आयाम स्थापित किए वहीं जिला अध्यक्ष मधु सुदन शर्मा ने बताया किस सदा वल्लभभाई पटेल ने लगभग हर रियासत को भारत में शामिल होने के लिए राजी किया वहीं जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा जी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कार्यालय से जो आदेश आया है वोट घटाने और बढ़ाने का उस कार्य को कार्यकर्ता मजबूती से करने के लिए लग जाए क्योंकि जिसका मजबूत होगा वही भूत को जीतेगा वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल के सिद्धांतों को माननीय से ही देश के हर नागरिक का भला होगा और देश लगातार नए नए आयाम स्थापित करेगा क्योंकि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जो विचारधारा थी वह सभी को संगठित करके एक मुक्त एक राष्ट्र बनाने की थी ।

कार्यक्रम में इस दौरान रामसहाय यादव ,श्रीप्रकाश पिंटू ,महानगर कोषाध्यक्ष सौरव गुप्ता ,गौरव यादव,निर्वेश शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा,सचिन शर्मा,मशरूर कुरेशी,विनोद श्रोत्रिय, अमित यादव,रोहित शिवहरे,बलविंदर जाटव ,ममता टपलू,आदि मौजूद रहे,
संवाद , रहबर खान