महराजगंज-DVNA। राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी नौतनवा में आज सोमवार को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज के बीफार्म/डी फॉर्म के सभी वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने रंगोली बनाकर व दीपक जला कर श्री गणेश जी व माता लक्ष्मी का आवाहन किया।
इस दौरान संस्था के प्रबंधक डॉ अजीत मणि त्रिपाठी ने बच्चों की प्रतिभा देखकर कहा कि रंगोली में बच्चों की प्रतिभा देखकर मन में प्रसन्नता होती है एवं इससे बच्चों का चौतरफा विकास होता है।
इसी क्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ शोभा राम साहू ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना किया।
इस दौरान संस्था के,डा.शोभा राम साहु, अजीत प्रताप सिंह, श्रीमती छाया राठौर साहू,, प्रवीण सिंह , शनि श्रीवास्तव, हरेंद्र प्रसाद ,यास्मीन बानो, पूजा गिरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
रंगोली कार्यक्रम में विजय हुए कक्षाओं का विवरण
डी फार्म प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, बीफार्म प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं बीफार्म द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here