कासगंज – कस्बा सहावर मोहल्ला कटरा बाजार निवासी मोहम्मद दिलशाद रंगरेज का पुत्र मोहम्मद दानिश ने नीट परीक्षा में कल आये नतीजों में 720 में से 620 अंक पाकर एमबीबीएस करने किया सपना पूरा।
मोहम्मद दानिश ने सहावर के ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की यहां कक्षा 6 पास करने के बाद कासगंज के एसजेएस पब्लिक स्कूल में 12वीं क्लास पास किया वर्ष 2016 में बीएससी में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया उसके बाद बीयूएमएस में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में नंबर आ गया इसलिए बीएससी को छोड़ दिया। फिर वर्ष 2019 में बीडीएस में नंबर आने पर भी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से कर रहे बी यू एम एस की पढ़ाई को छोड़ दिया बीडीएस की पढ़ाई लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वितीय वर्ष में वर्तमान में चल रही थी कल आये नीट के नतीजे में 720 अंकों में से 620 अंक पाने वाले दानिश का 6 साल बाद सपना पूरा हुआ एमबीबीएस करने की चाहत थी आज वो पूरी हो गई दानिश के पिता मोहम्मद दिलशाद रंगरेज आस्था लाइफ केयर कारपोरेशन में कार्य कर रहे हैं।
ऑल इंडिया जमात ए सब्बाग के सेक्रेटरी डॉक्टर इस्लाम अहमद व रंगरेज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद फारुख, नूरुल इस्लाम, मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद साजिद, नदीम अहमद , मोहम्मद शमशाद, डॉ साकिव शम्स खालिद अनवर आदि ने मोहम्मद दानिश को बहुत-बहुत मुबारकबाद दी।
संवाद, नूरुल इस्लाम