अन्य

शार्ट सर्किट के कारण दुकान व मकान में आग लगी

लाखो का समान जलकर ख़ाक हुआ

पूरी गली लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं टाटा पॉवर के तार

अज़मेर । दरगाह के पास फूल गली में जरनल स्टोर में देर रात को आग लग गई दुकानदार मोहम्मद अदनान उर्फ राजा ने बताया कि मेरे मकान की सतह मंजिल पर जनरल स्टोर संचालित किया जाता है। मेरे मकान से लगा हुआ ही अजमेर विद्युत वितरण निगम व टाटा पावर के विद्युत तारों का गुच्छा जा रहा है। तारों के गुच्छे से एक साल पूर्व भी आग लग गई थी, जिसके पश्चात् मेरे द्वारा एवं अन्य पड़ौसियों द्वारा कई बार अजमेर विद्युत वितरण व टाटा पावर के समक्ष उपरोक्त तारों के गुच्छे को हटाने एवं व्यवस्थित तरीके से विद्युत तार लगाने का निवेदन किया गया परंतु उपरोक्त विभागों द्वारा वर्तमान तक कोई गौर नहीं किया गया तथा आज दिनांक 02.11.2021 को रात्री लगभग 1:30 बजे उपरोक्त तारों के गुच्छे में शॉट संकिट से आग लग गई तथा उपरोक्त आग मेरी दुकान तक बढकर मेरी मकान तक लग गई। जिसमें मेरी दुकान व ऊपर का मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया एवं मेरी दुकान का फर्नीचर व सामान भी पूर्णरूप से जल गया। जिसमें से अत्यधिक सामान उधारी का था जिससे मुझे लगभग 10,00,000/- अक्षरे दस लाख रूपये की हानि हुई है। मैंने अपने परिवार को पडौस के मकान में कुदवाकर उनकी जान बचायी गई अन्यथा मेरे संपूर्ण परिवार के साथ अनहोनी कारित हा सकती थी। जो की समस्त घटना अजमेर विद्युत वितरण व टाटा पावर की घोर लापरवाही हैं,
संवाद, मोहम्मद नज़ीर क़ादरी