अन्य

राष्ट्रीय त्योहार को खुशी के साथ मनाए-श्रीमती अनिता भदेल

लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दो हज़ार व्यक्तियों को सेवा देकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की

अज़मेर । लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अलवर गेट के पास व सेंट पाल्स स्कूल के पीछे बसी कच्ची बस्ती गुजर धरती में रहने वाले लगभग दो हज़ार से अधिक बच्चो,
बालिकाओ,महिलाओ व पुरुषों को मिष्ठान के पैकेट्स,फल फ्रूट्स,खाद्यसामग्री,चरण पादुकाएं,आकर्षक जुते
नए वस्त्र आदि भेंट करके दीपोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती अनिता भदेल व क्लब सदस्यो ने माँ लक्ष्मी जी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलवित करते हुए मौजूद जन समूह को दीपावली पर्व की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की अपने उद्बोधन में श्रीमती भदेल ने कहा कि दीपावली का त्योहार हम सभी हर्षोल्लास से मनाए एवम जो सेवा लायंस क्लब अजमेर आस्था ने इस स्लम एरिया में आकर दी हैं उसे सम्मान सहित ग्रहण करे
श्रीमती भदेल ने इस अवसर पर कहा कि दीपक जिस प्रकार से जलता है और सबको रोशनी देता हैं उसी प्रकार आप सब भी समाज में अच्छी नीतियों को स्थापित करते हुए उस रोशनी की तरह जगमगाए ऐसी अनेको शुभकामनाएं प्रेषित की
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि धन तेरस पर्व पर यह सेवा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल मधु पाटनी, निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन एवम क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल आदि के सहयोग से भेंट की गई
कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश ठाडा व लायन सुरेंद्र मेहता ने बताया कि स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री अशोक बुन्देल एवं कार्यकर्ताओं ने सूचीबद्ध एवम क्रमबद्ध तरीके से यह सेवा वितरण करवाने में सहयोग किया

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी