जलदाय विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता व अनदेखी के कारण दीपावली त्यौहार पर भी करना पड़ रहा है पेयजल समस्या का सामना-शैलेन्द्र अग्रवाल
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने आज जिला कलक्टर अजमेर श्री प्रकाश राजपुरोहित को पत्र लिखकर जलदाय विभाग अजमेर के उपखण्ड 3 व 4 फॉयसागर फ़िल्टर प्लांट व वैशालीनगर से पेयजल आपूर्ति की अनियमितता की शिकायत करते हुए इन क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
शैलेन्द्र अग्रवाल ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में बताया है कि जलदाय विभाग अजमेर के अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण जलदाय विभाग अजमेर के उपखंड 3 व 4 फॉयसागर फ़िल्टर प्लांट व वैशालीनगर से जुड़े हुए क्षेत्रों में गत काफी समय से पेयजल सप्लाई व्यवस्था चरमराई हुई है। अजमेर शहर में जलदाय विभाग के 9 उपखंड बने हुए हैं जिनमें से उपखण्ड 1,2 तथा 5 से 9 में विभाग द्वारा कुछ अपवाद को छोड़कर 48 घंटे में नियमित रूप से पेयजल सप्लाई दी जा रही है परंतु अंतिम छोर में आने वाले उपखण्ड 3 व 4 में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता तथा अधीनस्थ अधिकारियों की अकर्मण्यता व अनदेखी के कारण इन उपखंडों के अधीन आने वाले क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ाई हुई है जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली के प्रमुख त्यौहार पर जब घरों में साफ सफाई व रंग रोगन का काम चल रहा है ऐसे समय में भी जलदाय विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंग रही है और आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम नागरिकों के सामने राज्य सरकार की छवि पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है।
पत्र में लिखा है कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी होने तथा जलदाय मंत्री श्री बी डी कल्ला जी द्वारा नियमित पेयजल सप्लाई के लिए बार बार दिए गए निर्देशों के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण फॉयसागर फ़िल्टर प्लांट के अंतर्गत आने वाले रामनगर, मोती विहार कॉलोनी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी के कॉल नगर, ज्ञानविहार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, प्रगति नगर, आजाद नगर, नौसर, पुष्कर रोड़, महाराणा प्रताप नगर, फॉयसागर रोड़ तथा वैशालीनगर उपखण्ड के अंतर्गत आने वाले पंचशील, वैशालीनगर, रातीडाँग आदि क्षेत्रों में 72 घंटे या इससे भी अधिक समय में पेयजल सप्लाई दी जा रही है तथा यह सप्लाई भी मात्र 45 मिनट और बहुत कम प्रेशर से दी जा रही है जिससे आम उपभोक्ताओं को जरूरत जितना पानी भी नही मिल पा रहा है और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व प्राइवेट टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है।
पत्र में लिखा गया है कि इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बढ़ती आबादी के कारण पहले की पाइप लाइन छोटी पड़ने लग गयी है तथा पुरानी व क्षतिग्रस्त भी हो गयी है अतः सर्वे कराकर जहां जहां आवश्यक्ता हो वहां नई पाइपलाइन डलवाने के भी आदेश प्रदान करें।
पत्र में यह भी लिखा है कि बीसलपुर योजना मूख्यतः अजमेर की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए बनी थी परन्तु आज स्थिति ऐसी है कि अजमेर के नागरिकों को तो पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है और बीसलपुर से अजमेर से ज्यादा दूसरे जिलों में पेयजल आपूर्ति दी जा रही है जो असहनीय है तथा अजमेर के नागरिकों के साथ कुठाराघात है।
पत्र में मांग की गयी है कि कायदे से तो स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में 24 घंटे में नियमित पेयजल सप्लाई होनी चाहिए परन्तु यदि कोई अड़चन या तकनीकी परेशानी हो तो जलदाय विभाग के अधिकारियों को फिलहाल 48 घंटे में ही पूरे प्रेशर के साथ पूरे शहर में एक समान पेयजल सप्लाई करने के निर्देश प्रदान कर अजमेर की जनता को राहत प्रदान करे।
जिला कलक्टर को लिखे पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ अशोक गोयल, अशोक सुकरिया, सम्पत कोठारी, करतम मीणा, आशीष शर्मा, आरिफ खान, गुरुबख्श सिंह लबाना, कमल कृपलानी, नरेश सोलीवाल, करतम मीणा, योगेश जाटोलिया, हिमायु खान, यूसुफ खान, आलोक जैन, सुनील सोनी, चंद्रशेखर जैन, निर्मल दौसाया, शमसुद्दीन, वेदप्रकाश धनवारिया, खेमचन्द जोनवाल, अरविन्द गर्ग, रविन्द्र वर्मा, अशोक साहू, कमल बाकलीवाल, सोहनलाल सामरिया व शैता खां आदि कांग्रेसजन व सेवादल कार्यकर्ता शामिल थे।
संवाद । मोहम्मद नज़ीर क़ादरी