महराजगंज-DVNA। सिसवा नगर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लक्ष्मी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान लक्ष्मी माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। सभी लक्ष्मी प्रतिमाएं एक लंबी काफिले के साथ बीजापार स्थित खेखडा घाट पर बिधि- विधान से बिसर्जन की गयीं।
परम्पराओं के अनुसार शनिवार को विसर्जन के लिए लक्ष्मी प्रतिमा इस्टेट चौक पर एकत्र हुई और वहां से पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए क्रम के अनुसार क्रमवार होकर काली मंदिर, श्री रामजानकी मंदिर रोड, अमर पुरवां मोहल्ला, गोपालनगर, मिरसिकारी मोहल्ला, रोडवेज बस स्टैंड, पुरानी पुलिस चौकी, स्टेशन रोड, फलमंडी, शायर स्थान चौराहा, बीजापार होते हुए देर शाम खेखडा घाट पर विधि विधान से मूर्तियों का बिसर्जन की गयीं।
इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही, सुरक्षा व्यवस्था में एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्र, सीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, 5 थानों की पुलिस, पीएसी बल, महिला पुलिस, फायर सर्विस व एल आई यू के जवान मुस्तैद रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here