अन्य

आवास विकास कॉलोनी में प्रदूषण पर आगरा महापौर चिंतित

पौधरोपण पर रहेगा विशेष जोर, लगवाए जाएंगे गमलेदार पौधे

आगरा (डीवीएनए )। आवास विकास कॉलोनी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर वार्ड 75 की पार्षद सुषमा जैन ने सोमवार को आगरा के महापौर नवीन जैन से मुलाकात की। उनको बताया कि हाल ही में जारी मीडिया रिपोर्ट्स में आवास विकास कॉलोनी में प्रदूषण स्तर सर्वाधिक पाया गया है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने महापौर से मांग की कि आवास विकास कॉलोनी में वार्ड 75 में नगर निगम की ओर से सघन पौधरोपण कराया जाए। यहां पर जो ट्री गार्ड लगे हैं, उनकी देखभाल कराई जाए। ट्री गार्डों को तोड़ने वालों व कब्जा करने वालों पर कठोर कार्रवाई कराई जाए। पार्षद ने महापौर से मांग की आवास विकास कॉलोनी में उड़ती धूल पर छिड़काव करने के लिए पर्याप्त पानी भरे टैंकरों की व्यवस्था की जाए। पार्षद ने महापौर से आवास विकास कॉलोनी में अधिक से अधिक गमलेदार पौधे लगवाने की भी मांग की।

महापौर नवीन जैन ने आवास विकास में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर गंभीरता जताते हुए कहा कि कॉलोनी में नगर निगम की ओर से लगातार पौधरोपण कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में ट्री गार्ड आवास विकास कॉलोनी के सेक्टरों में लगाए गए हैं। गमलादार पौधे की शुरुआत आवास विकास कॉलोनी के वार्ड 75 से की गई है। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि वह तिरंगा ट्री गार्ड में लगे पौधों पर पानी डालें। डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी डालें और धूल पर छिड़काव करें। महापौर ने कहा कि आवास विकास कॉलोनी की हरियाली को लेकर नगर निगम का विशेष ध्यान है।
संवाद , दानिश उमरी