अन्य

त्रिपुरा राज्य में विगत 13 दिनों से मस्जिदों, मदरसों और घरों में हमलों का विरोध प्रदर्शन

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने राज्य के सभी 33 जिलों एवं 314 तहसीलों पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

अज़मेर । जिला कलेक्टर के बाहर बहुजन क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा , मुस्लिम सेवा संघ ,मंसूरी समाज , सहित विभिन्न विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 2 घण्टे का धरना दिया ।
प्रेम सिंह खाट ने बताया कि भारत मुक्ति मोर्चा , बहुजन क्रांति मोर्चा ,राष्ट्रीय अत्याचार निवारण शक्ति राजस्थान, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा , ने राजस्थान राज्य में मूलनिवासी बहुजन समाज अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिकअल्पसंख्यकों पर राज्य में हो रहे अन्याय-अत्याचार के विरोध में प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है इसी क्रम में राज्य के सभी 33 जिलों एवं 314 तहसीलों पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया
कैलाश सिह चौहान ने बताया कि त्रिपुरा राज्य में विगत 13 दिनों से मस्जिदों, मदरसों और घरों पर प्रायोजित तरीके हो रहे हमले किए जा रहे है जो बेहद ही अमानवीय हैं ऐसी घटनाएं पूरे देश में रोकनी चाहिए,

ख़्वाजा साहब की दरगाह के ख़ादिम सैयद सलीम चिश्ती ने कहा कि ऐसे नफरतवादी संगठनों के कुकृत्य से देश की एकता अखंडता धार्मिक सदभाव, सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर देश तोड़ने की साजिश की जा रही है।

राष्ट्रपति को ज्ञापन देने वालो में कैलाश सिह चौहान , प्रेम सिंह खाट , रियाज़ अहमद मंसूरी , ताराचन्द टोपियां , तेजपाल सिकसीया , अलीमुद्दीन , मदन सिहँ तवर , हाजी कुतबुद्दीन ,शबनम , मुस्लिम सेवा संघ के अजमेर जिला अध्यक्ष विक्की , शहर अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर, जिला कोर कमेटी मेंबर मेहताब खान, सय्यद सिराज अली, मोहम्मद शमीम, सय्यद सलीम बना, मज़हर शेख आदि मौजूद थे

ज्ञापन में मांगे इस प्रकार हैं

1. त्रिपुरा में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 लागू होने के बावजूद विश्व हिन्दू परिषद और हिंदू जागरण मंच उक्त संगठनों को तत्काल पाबंदी लगायी जाए। वाले

2. त्रिपुरा में हुए दंगे की साजिश रचने और उस रैली का नेतृत्व करने वाले राजीव भट्टाचार्य प्रदेश उपाध्या भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा, पापिया दत्ता और टिंकू राय के साथ साथ दंगे में शामिल मुख्य लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 1538, 294, 295A, 188, 171, 147, criminal act, रासुकर, गुण्डा ऐक्ट,

120B, 124A, UAPA तहत कार्यवाही कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। 3. त्रिपुरा दंगे के प्रभावितों को उनके नुकसान की क्षति पूर्ति के लिए और उनके पुनर्वास के लिए प्रत्येक प्रभावित परिवार को 50 लाख का आर्थिक मदद दिया जाए। 4. त्रिपुरा राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

5. मुसलमानों के धार्मिक इबादत स्थलों को पूरे देश भर में प्रायोजित तरीके से तोड़ने-फोड़ने की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 6. धार्मिक आधार पर मुसलमानों के साथ हो रहे भेदभाव को रोकने के लिए जिस तरह से एससी एसटी एक्ट है उसी तरह से माइनॉरिटी एट्रोसिटी एक्ट का कानून बनाया जाए। 7. हरियाणा राज्य में गुरुग्राम जिले में पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्धारित जगह पर जुमे की नमाज के दौरान नफरतवादी हिन्दुत्ववादी संगठनों के द्वारा दंगे और फसाद फैलाने की जा रही कोशिशों को रोकने के लिए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए,
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी