अनेक संगठनो ने की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग
अजमेर । जगत पिता ब्रम्हा जी की पवित्र नगरी पुष्कर राज अजमेर को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित करके जगत पिता ब्रम्हा जी की 84 कोस परिक्रमा को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिये।उपरोक्त विचार महन्त स्वामी शिवानन्द गिरी महाराज कपालेश्वर महादेव मन्दिर ने व्यक्त किये।महन्त शत्रुधन दास महाराज सांवरिया सेठ डोडिया ने कहा कि कार्तिक मास में पुष्कर राज तीर्थराज की महिमा अत्यन्त महत्व प्रदान करती है।।सन्त बृजेश राम दाता चैराहा ने सनातन धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी।महन्त शुत्रुधन दास महाराज ने पुष्कर राज के तीर्थ स्थल में स्नान ओर परिक्रमा से जन्मो जनमों के पाप नष्ट होने की बात कही।सन्त क्षमता जी महाराज गौ सेवक से गौ माता की रक्षा और पूजा को सबसे महत्वपूर्ण बताया साथ हीसबको संकल्प दिलाया कि तालिबानी विचार को भारत की पवित्र धरती में प्रवेश नही होने देंगे।
रावत धर्मशाला में सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय परियोजना प्रभारी जोधपुर निवासी अरूण कान्त सन्तो की उपस्थ्तिि में सम्बोधित हुए कहा कि पुष्कर राज क्षेत्र को असामाजिक और धर्म विरूद्व कार्य करने वालो को पुष्कर राज क्षेत्र परिसर से मुक्त किया जाना चाहिये।उन्होने कहा कि भारत की धरती सन्तो महात्माओ श्रीराम श्री कृष्ण जी की पवित्र जन्म स्थली बताया और बताया कि नई पीढि को सनातन संस्कृति से जोडना और नई पीढि को भारतीय सभ्यता की जानकारी प्रदान करना हम सबका दायित्व है।
संयोजक नन्दू पंवार ने बताया कि इस अवसर पर सन्तो महात्मओ का स्वागत कमेटी के बालकृष्ण,रेशु पाराशर,नारायण शंकर,श्यामसुन्दर,मुकेश जाखडिया,राधे इन्दौरा आदि ने माल्यार्पण कर और अंग वस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया।
मीडिया कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि कार्तिक मास के प्रारम्भ के अवसर पर राजावीर दरबार के महन्त टहलगिरी गोस्वामी,अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी,माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम के कन्हैया लाल गंगवानी,श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी,श्री संकट मोचन बालाजी मन्दिर अर्जुन लाल सेठी काॅलोनी के महन्त राजेन्द्र दाधीच,बाब हरदयाल कुटिया के अशोक महन्त गाफिल,हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के हितेष लालवानी,सागर मीणा,प्रचीन सिन्धी शिव मन्दिर के महासचिव गोविन्द लालवानी,सुभाष नगर माता मन्दिर के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा,सचिव तरूण वर्मा,तखत सिंह ने पुष्कर को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित करने की मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से मांग की।कार्तिक मास के कार्यक्रम में महिला मण्डल की अनेक महिलाओं द्वारा भी बड चडकर भाग लेकर भजन सुनाये गये।
संवाद, मोहम्मद नज़ीर क़ादरी