अन्य

त्रिपुरा में हो रही घटना के विरोध में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

अजमेर । अजमेर लोगों की आस्था का केन्द्र है अमन, शांति, भाईचारे पर बिना भेदभाव, धर्म व जाती में यकीन रखते हैं
अंजूमन के सदर मोईन हुसैन ने बताया कि पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि हमारे मुल्क में धर्म के नाम पर असामाजिक तत्व आपसी नफरत फैलाकर सियासत व हुकूमत का खेल खेला जा रहा है जो अब बढ़कर त्रिपुरा की दुखद घटना की शक्ल बन चुका है। मीडिया, सोशल मीडिया व समाचार पत्रों से आ रही खबरों से पूरी दुनिया में त्रिपुरा में रह रहे न सिर्फ अल्पसंख्यकों पर जुल्म व ज्यादती बल्कि धर्म स्थलों (मस्जिद) पर भी हमला कर पवित्र कुरआन शरीफ का अपमान कर हजरत मोहम्मद साहब का नाम लेकर गलत बात की जा रही है जिसको किसी भी तरह कोई भी इंसान बर्दाश्त नहीं कर सकता। मीडिया व सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि त्रिपुरा में प्रशासन व सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

त्रिपुरा में हो रही घटना का पूर्णरूप से विरोध करते हैं साथ ही आपसे मांग करते हैं कि इस घटना की मुकम्मल जांच हो अगर त्रिपुरा की सरकार कानून व्यवस्था कायम करने में विफल होती है तो राज्य सरकार को शीघ्र अति शीघ्र बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये ताकि हकीकत सामने आए और आईन्दा इस तरह की कोई जुल्म, ज्यादती व किसी भी धर्म व जाती के खिलाफ न हो जो हमारा संविधान भी कहता है।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी