अन्य

लग्जरी सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है किंग एडर्वड मेमोरियल

30 नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा ब्लॉक-2

अजमेर । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लग्जरी सुविधाओं के साथ किंग एडवर्ड मेमोरियल ( केईएम ) तैयार किया जा रहा है। 3.77 करोड़ की लागत से केईएम का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन किया जा रहा है। केईएम में बैंक्वेट हॉल सहित तीन ब्लॉक का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन का कार्य प्रगतिरत है। नीजी होटलों की तर्ज पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिससे शहर के बीचों बीच स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाओं का लाभ होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र कुमार प्रोजेक्ट की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं। अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 300 लोगों की क्षमता का बैंक्वेट हॉल का रिनोवेशन किया गया है। ब्लॉक-2 में 12 प्राइवेट रूम हैं। कमरों का रिनोवेशेन एवं ब्यूटीफिकेशन करते हुए इनमें डबल बेड, सोफा, सेंटर टेबल और मिनी फ्रीज लगाए गए हैं। कमरों में एसी लगाने का कार्य प्रगतिरत है। इसी ब्लॉक में 8 डोरमेटरी है। एक डोरमेटरी में 6 से 8 सिंग्ल बेड हैं। ब्लॉक-2 का कार्य इसी माह 30 नवंबर तक पूर्ण होने की संभावना है। इसी प्रकार ब्लॉक-1 में 18 प्राइवेट रूम स्वीट रूम हैं। जिनकी कायापलट की जा रही है। इस ब्लॉक में वेटिंग रूम, बेड रूम, चैंजिंग रूम के साथ बाथरूम और बालकनी की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस ब्लॉक के सभी कमरों में डबल बेड, सोफा, सेंटर टेबल और मिनी फ्रीज लगाए जाएंगे। यह कार्य 30 दिसंबर 2021 तक पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है।
शहर के बीचोंबीच मिलेगी लग्जरी सुविधा
शहर के बीचोंबीच रेलवे स्टेशन के निकट किंग एडवर्ड मेमोरियल में स्थानीय लोगों के साथ उर्स के दौरान राज्य से बाहर से आने वाले जायरीन एवं पर्यटकों को आने वाले समय में लग्जरी सुविधाएं मिलने लगेंगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों को भी रेलवे स्टेशन के सामने एवं बस स्टेंड के निकट ठहरने के लिए स्थान मिल सकेगा।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी