अज़मेर । मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आलमी यौमे उर्दू (विश्व उर्दू दिवस) का आयोजन मदर मेमोरियल स्कूल में किया गया.
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना मोइनुद्दीन द्वारा तिलावते कुराने पाक से की गई.
मुख्य वक्ता के रूप में दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉक्टर मोहम्मद आदिल द्वारा उर्दू भाषा की उत्पत्ति और विकास पर प्रकाश डाला और सूफी संत द्वारा आम बोलचाल की भाषा को अपनाने से इसका उत्तरोत्तर विकास हुआ इसकी जानकारी दी.
मौलाना मोइनुद्दीन रिजवी ने अपने उद्बोधन में सभी श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा को सीखने की नियत से भाषा को सीखे जिससे आपका ज्ञान वर्धन हो सके.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष महमूद खान व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा के प्रधानाचार्य उमरदराज खान ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया वे उर्दू के विकास पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का संचालन ऐतेज़ाद अहमद व आरिफ हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस अवसर पर हाजी चांद खान, इफ्तिखार सिद्दीकी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, डॉ रोशन, असलम खंडेला, मोइनुद्दीन खानपुरा, मोहम्मद रियाज मंसूरी, हाजी कुतुबुद्दीन सुनार, मोहम्मद चांद सुनार, अल्ताफ हुसैन, साहिल हुसैन, मोहम्मद आजाद आदि संगोष्ठी में उपस्थित थे.
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी