अजमेर । विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर द्वारा संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल के उर्दू विभाग द्वारा विश्व उर्दू दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उर्दू विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा अल्लामा इक़बाल की गज़ल, नज्म और जीवनी पर लेख प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य राजीव अरोड़ा, डॉ शाहिन, जावेद, कमलेश शर्मा, खुर्शीद अहमद, एतेज़ात खान इत्यादि उपस्थित रहे।
*अब्दुल माजिद काविश का किया स्वागत*
विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर उर्दू जुबान के मशहूर शायर अब्दुल माजिद काविश का स्वागत किया गया। इस मौके पर काविश को प्राचार्य राजीव अरोड़ा द्वारा शॉल और गुलदस्ता पेश करते हुए, बतौर यादगार एक प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह् भेंट किया गया। काविश द्वारा भी ख्वाजा मॉडल स्कूल का आभार व्यक्त करते हुए उर्दू दिवस पर उनकी साहित्यिक सेवा के लिए जो सम्मान दिया गया उसकी प्रशंसा की गई। काविश ने अपने उद्बोधन में कहा की यह उर्दू जुबान की खूबी है कि यह जुबान दिल को दिल से और जुबान को जुबान से जोड़ने वाली भाषा है।