देश विदेशहिंदी

हवालात में युवक की हुयी मौत, कोतवाली प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड

कासगंज-DVNA। सदर कोतवाली की हवालात बंद एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि एक लडकी भगाने के आरोप में युवक को पूछतांछ के लिए एक दिन पूर्व पुलिस ने उठाया था, घटना के बाद पुलिस महकमें में हडकम्प मचा हुआ है।वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं एसपी ने लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर सहित कोतवाली के पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मामला कासगंज कोतवाली का है, जहां पुलिस ने कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौली के रहने वाले एक युवक अल्ताफ को एक लड़की भगाने के आरोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, बताया जाता है कि कल शाम को जब पुलिस अल्ताफ से पूछताछ कर रही थी तभी उसे बाथरूम जाना पड़ा जिस पर पुलिसकर्मी ने उसे हवालात के अंदर बने बाथरूम में भेज दिया जहां उसने अपनी जैकेट के हुड (टोपा) में लगी डोरी को पाइप में बांधकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जब अभियुक्त बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मी ने अंदर जाकर देखा तो उसने फांसी पर लटक रहा था आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा अव्यक्त अल्ताफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही अल्ताफ के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अपने पुत्र को बीते दिवस पुलिस को सौंपा था, और आज पुलिसकर्मियों ने उसके पुत्र की फांसी लगाकर हत्या कर दी है।
वहीं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि कासगंज कोतवाली के गांव अहरौली के रहने वाले अल्ताफ को गांव की ही एक लड़की भगाने के आरोप में आज से पूछताछ के लिए लाया गया था, जहाँ उसने हवालात के अंदर बने बाथरूम के अंदर अपनी जैकेट के हुड (टोपा) में लगी डोरी को पाइप में बांधकर अपना गला कस लिया था, वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा उक्त अभियुक्त के गले से डोरी खोलकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर कुछ देर उपचार होने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी, जांच के दौरान प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here