लखीमपुरी खीरी (DVNA)। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के खरेहना गांव में मंगलवार की साम लगभग 7 बजे गन्ने के खेत शव मिलने की ग्रामीणो में घुसर फुसर हो रही थी तभी किसी व्यक्ति ने मैगलगंज पुलिस को घटना की सूचना दी मैगलगंज कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कव्जे में लिया पुलिस ने ग्रामीणो सें शव की पहचान करवाई शव की पहचान रामकुमार पुत्र सुमेर उर्म लगभग 45 निवासी ग्राम खरेहना थाना मैगलगंज से हुई रामकुमार प्रतिदिन गांव के पश्चिम बने मंदिर पर रुकता था रामकुमार प्रतिदिन की भांति सोमवार की साम को अपने घर बताकर मंदिर गया था रामकुमार सोमवार की साम सें लापता हो गया था रामकुमार के परिजन रामकुमार की तलाश कर रहे थे मंगलवार साम को गांव के पश्चिम रोड किनारे गन्ने के खेत में रामकुमार का शव मिला रामकुमार का शव मिलने सें हडकम्प मच गया रामकुमार के सर में गहरी चोट व गला में निसान दिख रहे थें।
रामकुमार कें शव सें लगभग 30 मीटर की दूरी पर रामकुमार की साइकिल व चप्पल दूर दूर मिले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रात को ही भेज दिया था साथ ही मृतक रामकुमार के भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्जन कर लिया है,
घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल व अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मितौली क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की मैगलगंज प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन रामकुमार के हत्यारों को खोजने में लगी है लेकिन क्षेत्रीय जनता मैगलगंज इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन पर भरोसा नही करपा रही है कि रामकुमार के हत्यारो को खोज पाएगे कि नही क्यो कि पूर्व में कोतवाली क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरियो व छिनोतियों का खुलासा नही कर पाए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here