अन्य

उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें ,सूर्य प्रताप शाही

धान क्रय केन्द्रों को पूरी क्षमता से संचालित कर, कृषकों का धान क्रय किया जाय

पात्रता के अनुरूप कृषकों को बीज उपलब्ध करायें
आगरा (डीवीएनए ) प्रदेश के कृषि मंत्री, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उर्वरक की आपूर्ति आवश्यकता अनुरूप सुनिश्चित करायें। किसी भी स्थिति में कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने राजस्थान प्रदेश में ले जायी गयी उर्वरक की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि इसकी गहनता से जांच करायी जाय कि यह कृत्य किसके द्वारा किया गया है इस कार्य में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन जनपद में अधिक मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है, उसके साथ समन्वय बनाकर मण्डल के जनपदों में पूर्ति करायें, जिससे कृषकों को पर्याप्त उर्वरक मिल सकें। उन्होंने एस0डी0एम0 को निर्देश दिया कि लगातार चेकिंग की जाय और पाश मशीन को भी चेक किया जाय, जिससे स्टाक आदि की भी सही जानकारी मिल सकें।
मंत्री ने धान क्रय केंद्रों के संचालन की भी जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि क्रय केंद्रों को पूर्ण क्षमता से संचालित किया जाय, इसके लक्ष्य पूर्ति को निर्धारित न करते हुए जो भी कृषक विक्रय हेतु धान क्रय केंद्र पर लायें, उसकी तत्काल तौल कराकर भुगतान आदि की कार्यवाही की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि कोई ऐसा क्षेत्र है जहां धान उत्पादन किया जाता है और वहां क्रय केंद्र नहीं है, तो वहां भी धान क्रय केंद्र की स्थापना के लिये शीघ्र कार्यवाही करते हुए क्रय केंद्र खोला जाय। उन्होंने पात्र कृषकों को बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियमानुसार जो कृषक पात्रता की श्रेणी में आयें उसे बीज उपलब्ध कराया जाय, जिससे समय से बुवाई सम्भव हो सकें।
बैठक में विधायक श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, अपार आयुक्त (प्रशासन) साहब सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
संवाद , दानिश उमरी