माता ज्ञान ज्योति उदासीन का 24 वां तीन दिवसीय निर्वाण तिथि महोत्सव प्रारम्भ
अजमेर । वेदान्त जीवो को आध्यात्मिकता की गहन ज्ञान करवाता है और जीव को सूक्ष्म ज्ञान प्राप्त होने से मोक्ष की प्राप्ति एवं मनुष्य जीवन का उद्वेश्य भी मानव को समझ में आता हैं।उपरोक्त विचार महन्त रामानन्द सागर ने अपने प्रवचनों की दौरान बुधवार को ंकिशन गुरनानी मौहल्ला देहली गेट के बाहर स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन वेदान्त आश्रम में आरम की ब्रम्हलीन माता ज्ञान ज्योति के 24 वें निर्वाण तिथि महोत्सव के प्रथम दिन बताये।आश्रम के उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि बुधवार से प्रारम्ीा हुआ तीन दिवसीय आयोजन शुक्रवार 12 नवम्बर तक अनेक आयोजनो के साथ होगा।सिन्ध के महान सन्त स्वामी लीलाशाह का निर्वाण तिथि महोत्सव एवं आश्रम की संस्थापक सन्त माता ज्ञान ज्योति के निर्वाण तिथि महोत्सव को विभिन्न धार्मिक आयोजनो के साथ वेदान्त आश्रम देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला माता ज्ञान ज्योति उदासीन वेदान्त आश्रम में मनाया जा रहा है।
तीन दिवसीय आयोजन में महामण्डलेश्वर स्वामी पुण्यानन्द महाराज,मेवाराम,हाशू भगत,सन्त साध्वी माता गीता ज्योति सहित अनेक अन्य सन्त महात्माओ के वेदान्त पर एवं श्रीमद्वभागवद्व गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन होंगे।प्रतिदिन प्रातःकाल 9 बजे से 12 बजे तक श्रीमदभाग्वद्वगीता का पाठ,गुरूग्रंथ साहिब का पाठ,नित नेम,सुखमनी साहिब का पाठ होगा साथ ही शुक्रवार को तीन दिवसीय आयोजन के अन्तिम दिवस पर प्रातः काल 9 बजे से 12 बजे तक गुरूग्रंथ साहिब के पाठ का भोग,कन्या भोज,ब्रम्हण भोज और आम भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा।
आश्रम की ओर से महेश वरलानी,कन्हैया लाल गंगवानी,श्रीमती गंगा बाई कानानी,रमेश लालवानी,प्रहलाद भगत एवं अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की जा रही है।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी