अन्य

अल्ताफ़ की पुलिस हिरासत में हुई मौत की उच्च स्तरीय स्तर पर कराई जाए जांच -मौलाना महमूद मदनी

 

जमियत उलमा ए हिंद लड़ेगी अल्ताफ का मुकद्दमा

कासगंज – पुलिस हिरासत में अल्ताफ की हुई मौत की उच्च स्तरीय अविलंब जांच कराई जाए जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के आह्वान पर जमीयत उलमा के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी साहब की अध्यक्षता में एक वफद ने जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक तथा अल्ताफ की परिजनों से भेंट की, पदाधिकारियों ने अभिलंब जांच किए आदेश के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ मुक़दमा लिखे जाने और अविलंब गिरफ्तार किए जाने और परिवार को मुआवजा राशि के पचास लाख रूपए दिलाए जाने की मांग की,
इस अवसर पर मौलाना हकीमुद्दीन कासमी साहब ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 22 वर्षीय अल्ताफ की पुलिस हिरासत में हुई, मौत पर दुख व्यक्त किया जाए कम है, कहा कि इस प्रकार की घटनाओं का सुप्रीप कोर्ट के द्वारा गठित कमैटी के द्वारा जांच कराई जाए, मानवीय अधिकारों के अंतर्गत भारत आरंभ से अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करता रहा है जिस के कारण भारत की विश्व भर में एक अलग पहचान है ,अगर कोई सरकार इसे कायम रखने में विफल रही है तो इस से बड़ी नाकामी कोई दूसरी नहीं हो सकती है कासगंज में जो कुछ हुआ और जिस तरह इसे छुपाने की कोशिश की जा रही है वह अत्याधिक शर्मनाक है,जमियत उलमा अल्ताफ के असहाय और दुखी माता पिता वा परिवार के साथ खड़ी है और इन को इंसाफ दिलाने के लिए अपने विद्वान अधिवक्ता खड़े करेगी ,संज्ञान रहे कि जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी साहब की अध्यक्षता में एक वफद कासगंज सर्वे पर आया था जिस ने हर्षिता माथुर जिलाधिकारी, एवं एस पी बोत्रे मोहन प्रमोद से मुलाक़ात के पश्चात अल्ताफ के लिए न्याय की मांग की साथ ही अल्ताफ के पिता चांद मियां और परिवार के लोगों से भी भेंट की और हर सम्भव सहायता देने का विश्वास दिलाया इस अवसर पर अल्ताफ के पिता चांद मियां ने प्रार्थना की जमियत उलमा ए हिंदअपनी तरफ से मुकदमा लड़े, तब जमीयत ने मुकदमा लड़ने का फैसला किया,
इस अवसर पर जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, आर्गनाइजर जमीयत उलमा ए हिंद डॉक्टर अजहर अली मौलाना यासीन जहाजी ,जनपद कासगंज के जिला अध्यक्ष शहर मुफ्ती मुफ्ती मुहम्म्द खूबैब मजाहिरी साहब,जिला महासचिव मौलाना असरार उल्लाह फलाही,तहसील सहावर के अध्यक्ष कारी मुहम्मद राशिद,मोजूद थे।
संवाद , नूरुल इस्लाम