अन्य

अजमेर जिले को बालश्रम, भिक्षावृत्ति और नशे से मुक्त करने का संकल्प

बाल कल्याण समिति की सक्रियता एवं त्वरित कार्यवाही ला रही है रंग
अजमेर। जिले भर में बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम और नशे में डूबे बाल जीवन का उत्थान में जुटी बाल कल्याण समिति के प्रयास रंग ला रहे हैं। मात्र आठ माह पूर्व गठित अजमेर में बाल कल्याण समिति ने बाल अपराध के विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही कर बालश्रम, भिक्षावृत्ति, यौन शोषण तथा नशे, उपेक्षित जैसे घातक प्रकरणों में लगभग तीन सौ से भी अधिक बालजीवन को सही मार्ग दर्शन कर सुधारा है, न्याय दिलवाया है। समिति का लक्ष्य अगले दो वर्षो में जिले भर को बालश्रम, भिक्षावृत्ति, नशे से मुक्त करना है। अजमेर में पुष्कर तथा दरगाह क्षेत्रों में बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम, नशे की लत तथा यौन शोषण से पीडित बाल बालिकाओं के बढते प्रकरणों से चिंतित अजमेर बाल कल्याण समिति ने इन क्षेत्रों में विशेष रुप से ध्यान दे दिया है यही कारण है कि बाल कल्याण समिति ने विशेष प्रयास कर अजमेर जिले से यौन शोषण की शिकार हुई अनेक मासूम बालिकाओं त्वरित गति से कार्यवाही कर न्याय दिलाया हैं। समिति अध्यक्षा अंजली शर्मा ने पीडित मासूम बालिकाओं के अभिभावकों से स्वविवेक से समझाईश कर उनको संबल प्रदान कर उन्हे न्यायिक प्रक्रिया अपनाने को तैयार किया जिसके परिणामस्वरुप पीडिता को न्याय मिल सका है। वहीं पुष्कर से अनेक बालकों को मादक पदार्थ में संलिप्त पाए जाने की सूचना पर भी समिति सदस्यों ने त्वरित गति से पुष्कर पुलिस से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की और अनेक बालकों को काउंसलिंग कर उन्हे संरंक्षण ग्रह में पहुंचाया है। दरगाह और पुष्कर दोनो जगह बालश्रम और बाल भिक्षावृत्ति के अनेक मामले पाए गए जिन पर समिति ने कार्यवाही की है। रविवार को बाल दिवस है इस संबंध में बाल अधिकारों के संरक्षण अेौर क्रियान्वयन के प्रति आमजन को जागरुक करने हेतु प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इसके अंर्तगत रविवार को बाल कल्याण समिति अजमेर के सदस्य मुख्यमंत्री के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड कर जिले में समिति द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी देंगें। बाल अधिकार जीवन में सुधार, सही दिशा निर्देश, सरंक्षण तथा उनके उत्थान के लिए प्रयासरत बाल कल्याण समिति अजमेर ने अपने गठन के मात्र आठ माह में ही उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की है। समिति की अध्यक्षा अंजली शर्मा के कुशल नेतृत्व में समिति के सभी सदस्यों अरविंद मीणा, राजलक्ष्मी करारिया, तबस्सुम बानो, रुपेश कुमार ने अपना पूर्ण सहयोग देते हुए अजमेर में बाल श्रम, बालकों का जीवन सुधारने में सफलता प्राप्त की है। बाल अधिकार के प्रति जागरुकता और उसके उल्लंघन पर सजा की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए चाईल्ड लाईन की ओर से सभी पुलिस थानों में नोटिस बोर्ड लगवाएं गए हैं ताकि कहीं भी कोई पीडित बालक या बालिका को न्याय दिलवाया जा सके। सभी नोटिस बोर्ड पर बाल कल्याण समिति अजमेर के सभी सदस्यों के मोबाईल नंबर दिए गए हैं ताकि कोई भी इन नंबरों पर संपर्क कर पीडित बालक के बारे में जानकारी दे सकता है। सबसे उल्लेखनीय यह है कि किसी भी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में भी किसी भी बालक बालिका के साथ यौन शोषण करने या प्रयास करने पर लोकसेवक के विरुद्व भी शिकायत की जा सकती है। किसी भी बालक बालिका के साथ किसी तरह का शोषण की शिकायत बाल कल्याण समिति को सीधे की जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के बाल अधिकारिता विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाली बाल कल्याण समिति अजमेर का गठन 13 मार्च 2021 को हुआ था।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी