अन्य

नेहरू जयंती पर जरूरतमंद बच्चों को फूड पैकेट एवं खिलौनों का वितरण

अजमेर ! आजादी के महानायक, आधुनिक भारत के निर्माता, पंचायतीराज के प्रणेता, शैक्षणिक और औद्योगिक क्रांति के सूत्रधार, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, भारतरत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर हाथ जवार फाउंडेशन द्वारा अलवर गेट स्थित स्वाभिमान भोज रसोई में 500 बच्चों को स्वादिष्ट फूड पैकेट एवं खिलौने वितरित कर मनाया।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि नेहरू जी की जयंती के पावन पर्व पर आज 500 जरूरतमंद बच्चों को स्वादिष्ट खाने खिलाया गया एवं खेल सामग्री एवं खिलौने वितरित किए !
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल शिव कुमार बंसल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव महेश चौहान, नरेश सत्यावना, मामराज सेन, पार्षद सुनीता चौहान, हेमंत जोधा ,नितिन जैन ,कपिल सारस्वत, रविंद्र दुआ हिमांशु गर्ग, बीपीएल पार्टी के अध्यक्ष बाबु साल साहु, जिगर चौहान ,दिशांत कनौजिया, किचन संचालक प्रेम कुमार ,मनोज गर्ग ,आदि ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को बात चीत करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के सामने अशिक्षा, बेरोजगारी, सामाजिक कुरीतियां, आधारभूत संरचनाओं का अभाव, औद्योगिक पिछड़ापन जैसी अनेक समस्याएं थीं। पंडित नेहरू ने न केवल देश को इन सभी समस्याओं से बाहर निकाला, बल्कि आधुनिक भारत की बुनियाद भी रखी। हम आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके स्वप्न और संकल्पों को पूरा करने का प्रण लें।
झुनझुनवाला ने कहा कि जवाहर फाउंडेशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 14 वर्ष आयु वर्ग की जरूरतमंद बच्चियों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा। अब तक अलवर गेट अजमेर में संचालित स्वाभिमान भोज रसोई 10000+ लोगों को शुद्ध एवं सात्विक भोजन मैया कराया जा चुका गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को स्वाभिमान भोज रसोई का उद्घाटन हुआ था
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी