अन्य

National Talent Search पोस्टर का विमोचन

अज़मेर । एएमपी (Association of muslim professionals ) के चैप्टर हैड उमरदराज ख़ान, सेक्रेट्री नवेद चिश्ती ने बताया कि AMP ग्रुप के जरिए चलाए जा रहे national talent search अभियान के तहत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) की दरगाह के निज़ाम गेट के सामने दरगाह हज़रत ख़्वाजा साहब (र.अ.)के खुद्दाम हजरात जिनमें अंजुमन सय्यदजादगान के ज्वाइंट सेक्रेट्री सय्यद मुसब्बिर हुसैन, सय्यद तसद्दुक हुसैन, सय्यद फखरे मोइन चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के सेक्रेट्री शेखजादा एहतेशाम मोहम्मद चिश्ती , उपाध्यक्ष शेखजादा अब्दुल सबूर चिश्ती, सदस्य पीर शेखजादा यूसुफ चिश्ती ने और समाजसेवी हाजी मेहमूद खान, आरिफ हुसैन, पंचायत अंदरकोटियान के एस.एम.अकबर, के जरिए पोस्टर का विमोचन किया गया। सभी मोअज़्जिज हज़रात ने एएमपी की इस मुहिम की तारीफ करते हुए इसके लिए मुबारकबाद दी। एएमपी के चैप्टर हैड उमरदराज ख़ान और सेक्रेट्री नवेद चिश्ती ने बताया कि एएमपी का देश भर में talent search 2021 अभियान शुरू होने जा रहा है
जिसमे 12, 19, 26 दिसंबर को catagory wise online exmas लिया जाएगा जिसमे अलग अलग catagory में रैंक हासिल करने वाले होनहार बच्चों को 1000 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक के कैश इनामो से नवाजा जाएगा इस talent search के साथ एएमपी देश में होनहार बच्चों की खोज करेगा और उन्हें मुस्तकबिल के लिए एएमपी के साथ connect करेगा।
संवाद, मोहम्मद नज़ीर क़ादरी