अन्य

बाल दिवस पर पैन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन का समापन

अजमेर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पैन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन ने बाल दिवस का आयोजन किया , इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया। इसके पश्चात् प्रभात फेरी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर से मेडिकल कॉलेज के चौराहा तक किया गया एवं चौराहे पर स्थित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया।
प्रभात फेरी को धर्मेन्द्र कुमार जाटव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी देवी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, राजेन्द्र गांधी, सदस्य लॉयन्स क्लब एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त प्रभात फेरी में विद्यार्थीगण, छात्र-छात्राए करीब 350; पैरालीगल वॉलेन्टियर पैनल अधिवक्ता उपस्थित हुये। प्रभात फेरी में विधिक जागरूकता के उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन की तख्तियों व बैनर लिए प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही बैनर तख्तियों, पैम्पलेटस के माध्यम से आमजन को नालसा एवं रालसा द्वारा चलायी जा रही योजनाओं साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। बच्चों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल दिवस से संबंधित स्लोगनों का वाचन किया एवं बच्चों में उत्साह का उत्साह देखने लायक था।
साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन धर्मेन्द्र कुमार जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील धाभाई ,श्रीमती मुन्नी देवी, लायंस क्लब के राजेन्द्र गांधी, श्रीमती रश्मि शर्मा, प्राचार्य, राजकीय बालिका विद्यालय, लोहाखान अजमेर एवं विद्यार्थियों किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था।
मुकेश बाबू वर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर द्वारा उपस्थित सभी को प्रदर्शनी के बारे में बताया गया। प्रदर्शनी आयोजन का उद्देश्य आमजन तक न्यायिक इतिहास एवं उपलब्धियों को पहुंचाना है। साथ ही प्रदर्शनी लगाकर प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक एवं जरूरतमंदों तक लाभ पहुंच सके एवं कल्याण हो सके। उक्त प्रदर्शनी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों एवं योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे अभियानों जैसे बाल विवाह रोकथाम अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, महिला सशक्तिकरण, वरिष्ठ नागरिकों – महिलाओं बच्चों के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों, बालिका शिक्षा आदि के तहत किए जा रहे कार्यों का प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में दुर्लभ पुस्तकें, जिनके पृष्ठों के किनारे सुनहरी है उसके अलावा प्रदर्शनी में प्राधिकरण की नई नई योजनाओं व कार्यप्रणाली का प्रदर्शन भी किया गया ।

अभियान के तहत कुल लाभान्वित एवं कार्यक्रम:- दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से दिनांक: 13 नवम्बर 2021 तक पैन इण्डिया अवयरनेस एण्ड आउटरीच कैम्पेन के तहत तक कुल 903 विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन अजमेर जिले के 1123 गावों में किया गया द 101576 लोगों को लाभान्वित किया गया एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के तहत कुल गांव / पंचायत समिति / बस्ती 351 कवर किये गये।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी