देश विदेशहिंदी

कंगना रनौत के मुद्दे पर कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष लल्लू बोले- इन्हें देश से कुछ नहीं लेना-देना

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी की 15 अप्रैल को बड़ी रैली होने वाली है। इसकी तैयारियों के लिए देर रात यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और सलमान खुर्शीद की लिखी गई किताब पर हुए विवाद का जवाब देते हुए भाजपा नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में कुछ गलत नहीं लिखा है। उन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को हिंदू और मुसलमाने सभी के द्वारा समान रूप से पालन करने का जिक्र किया है और किताब में कुछ भी गलत नहीं है।

आपको याद दिला दें कि मुरादाबाद प्रियंका गांधी की ससुराल है। रॉबर्ट वाड्रा मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं। ऐसे में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के नेता बड़े पैमाने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। इसीलिए प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता मुरादाबाद में डेरा डाले हुए हैं। मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के राम लीला ग्राउंड में जहां कांग्रेस की रैली होने वाली है। वहां सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोमवार को प्रियंका गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं से यहां मिलने वाली हैं। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जो प्रतिज्ञा की है, उसे पूरा करेगी।

DVNA

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here