बांदा। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें सवार एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिसंडा थाना क्षेत्र के कोनी पुरवा निवासी अरविंद (21) पुत्र राममिलन अपने बड़े भाई अवधेश के साथ शहर के गायत्रीनगर मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर फौज की तैयारी करता था। शुक्रवार की शाम वह बाइक लेकर पड़ोसी छात्र संदीप (16) पुत्र रामराज उमरहनी बबेरू, विचित्र (18) पुत्र गुलाबचंद्र बनसखा को बैठाकर मंडी समिति की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। जिससे तीनो छात्र गिरकर लहूलुहान हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अरविंद की जेब से निकले मोबाइल नंबर पर घरवालों को जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने देखने के बाद अरविंद को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई अवधेश ने बताया कि अरविंद फौज भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह शुक्रवार को बाइक लेकर घूमने के लिए निकला था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
DVNA
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here