अन्य

जयपुर रोड : पुलिस परामर्श केंद्र से रसूलपुरा तिराहे तक एक किमी डामरीकरण कार्य पूर्ण

अज़मेर । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहा से बस स्टैंड अंबेडकर सर्किल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगतिरत है। सड़क के एक तरफ पुलिस परामर्श केंद्र से रसूलपुरा तिराहे तक एक किलोमीटर डामरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 13.93 करोड़ की लागत से 5.04 किलोमीटर सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन किया जा रहा है।
जयपुर रोड पेचवर्क का कार्य आरंभ हो गया है। इसके बाद डामरीकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के पश्चात इस मार्ग पर यातायात सुगम होगा। मानसून के दौरान बरसात के पानी की निकासी के लिए सड़क के किनारे-किनारे 1800 मीटर नाली का निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बरसात के दौरान पानी की निकासी संभव हो सकेगी। इसी प्रकार सड़क चौड़ीकरण के दौरान 5.04 किलोमीटर क्षेत्र में 15 पुलिया आ रही हैं। पुलिया चौड़ीकरण का कार्य प्रगतिरत है। 4.5 किलोमीटर तक डिवाइडर बनकर तैयार हो गए हैं। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र कुमार प्रोजेक्ट की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जयपुर रोड पर चार पुलिया चौड़ीकरण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। प्रमुख रूप से आईजी ऑफिस के सामने, टाउन प्लानिंग ऑफिस के निकट, मिर्च मसाला रेस्टोरेंट के सामने और माया मंदिर के सामने पुलिया चौड़ीकरण का कार्य किया गया है। यूथ हॉस्टल के सामने 300 मीटर सर्विस रोड का कार्य आरंभ हो गया है। सात मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जा रही है। मुख्य सड़क एवं सर्विस रोड के बीच तीन मीटर चौड़ा गार्डन बनाया जाएगा। यहां पर पेड़ लगाए जाएंगे। मिलिट्री स्कूल के सामने नाली के रिनोवेशन का कार्य आरंभ हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सामने इंटर लॉकिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि घूघरा घाटी में रोड चौड़ीकरण कार्य प्रगतिरत है। जयपुर रोड स्थित पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र से पुलिस महानिरीक्ष कार्यालय तक सर्विस लेन निर्माण किया गया है। एमडीएस तिराहा से अंबेडकर सर्किल तक सड़क सिक्स लेने होने के बाद यातायात ना केबल सुगम होगा बल्कि सेशन कोर्ट के बाहर एवं बस स्टैंड के सामने जाम से छुटकारा मिलेगा।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी