अन्य

ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत के पहुंचे ग्रामीण विकास संसदीय समिति के सदस्य

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ग्रामीण विकास संसदीय समिति के सदस्यों ने मख़्मली चादर औऱ अकीदत के फूल पेश किए उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैयद सिद्दीकुल हसन आगाई व सैयद लायक हुसेन ने सभी की दस्तार बंदी की ।

ग्रामीण विकास संसदीय समिति के 5 7 सदस्यों ने पूर्व राज्य मंत्री व राज्यसभा सदस्य नारायण के साथ डॉ मो जावेद के नेतृत्व में दरगाह शरीफ में जियारत की मीडिया के पूछने पर बताया कि हम लोग करीब 20 सदस्य राजस्थान के 3 जिलों जयपुर उदयपुर अजमेर के पंचायत समिति के कार्य व ग्रामीण विकास योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करेंगे अगर उनमें कोई कमियां पाई जाएगी उसकी रिपोर्ट बनाकर हम आगे पेश करेंगे हमारा मेन उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय से पास बजट का सही इस्तेमाल हो रहा है या नहीं ।
साथ ही पूरे देश में अमन चैन बना रहे इसके लिए दुआ मांगी ।

ख्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत के बाद दरगाह कमेटी की ओर बुलन्द दरवाजे के नीचे दरगाह कमेटी के सहायक नाज़िम शादाब ने सभी का स्वागत किया ।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी