अन्य

फ़िरोज़पुर सिलोनी को मिनी रेलवे हाल्ट स्टेशन बनाये जाने की मांग

एटा।जनपद के मारहरा विकासखंड क्षेत्र के गांव फ़िरोज़पुर सिलोनी में वार्ड नं०5 से जिलापंचायत सदस्य रेश्मा देवी के जन प्रतिनिधि डॉ०जय सिंह के नेतृत्व में मिनी रेलवे हाल्ट स्टेशन बनाने की मांग को लेकर ग्राम वासी व क्षेत्र वासियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
बतादें की कासगंज-मथुरा रेलवे मार्ग पर फाटक संख्या 256c जो कि ग्राम पंचायत फ़िरोज़पुर सिलोनी पर पड़ती है।आस-पास के ग्राम वासियों का कहना है कि पिछले एक साल से हम लोग मिनी रेलवे स्टेशन हाल्ट बनाये जाने की मांग कर रहे है,यहाँ आस-पास में बड़ी जनसंख्या वाले कई गांव जैसे-सराय अहमद खां,पथरेकी,बुढ़र्रा,अज़मत गंज,मीरापुर,हयातपुरअथैया आदि लगते हैं। मिनी हाल्ट स्टेशन न होने कारण क्षेत्र वासियों को कहीं भी आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गांव से कासगंज स्टेशन की लगभग दूरी 10 किलोमीटर तो वहीं मारहरा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है।वहीँ क्षेत्रीय लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी कर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी,क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह एटा,कासगंज विधायक देवेंद्र सिंह,जिलापंचायत सदस्य रेश्मा देवी व आस-पास के ग्रामपंचायत प्रधानों के सहयोग से प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी लिखकर रेलमंत्री भारत सरकार,रेलप्रबंधक भारत सरकार,रेल महाप्रबंधक से मिनी रेलवे हाल्ट स्टेशन बनाये जाने को लेकर मांग की है।
इस दौरान रामचंद्र,सत्यपाल,रनवीर,मनोज,शमी अहमद,जुबेर खान,नफ़ीस खान,राम भरोसे अनिल कुमार, दयाराम आदि लोग मौजूद रहे।
संवाद। शोएब कादरी