अन्य

गोडसे की प्रतिमा से पनपा विवाद, हिंदू सेना और कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

गुजरात, जामनगर में हिंदू सेना द्वारा पिछले कई समय से गोड़से की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन की मांग की गई थी। जबकि इसके लिए जमीन नहीं मिलने पर हिंदू सेना द्वारा हनुमान आश्रम में गोड़से की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस ने इसका विरोध जताया और बीते दिन स्थापित की गई प्रतिमा को नारेबाजी कर तोड़ गिराई गई।
इस संदर्भ में हिंदू सेना ने बताया कि कांग्रेस अहिंसा का मार्ग छोड़कर हिंसा का मार्ग पर चल रही है। इस मामले में हिंदू सेना के गुजरात प्रमुख प्रतीक भट्ट द्वारा शहर कांग्रेस प्रमुख और कांग्रेस के कॉर्पोरेटर धवल नंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। वहीं शहर कांग्रेस प्रमुख द्वारा हिंदू सेना के प्रमुख सहित 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।