अपराध

ट्रेनों से गाँजा तस्करी का खुलासा

5 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, 48 किग्रा0 नाजायज गांजा बरामद

आगरा,पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सर्विलान्स एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम की मदद से रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से 05 महिला अभियुक्ता (1) नाजमा खातून उर्फ मुन्नी पत्नी मौहम्मद पिंकू निवासी ए-2 प्रथम पुस्ता न्यू उस्मानपुर मान्डू गढी थाना उस्मानपुर जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली-53 उम्र 35 वर्ष ।
(2) रजन्ती नायक पत्नी सदन नायक निवासी बैपारीगुडा लछ्मीपुर थाना बैपारीगुडा जिला कोरापुट उडीसा उम्र 30 वर्ष ।
(3) सुनामनी मच्छा पुत्री प्रीतम हरीजन निवासी बैपारीगुडा लछ्मीपुर थाना बैपारीगुडा जिला कोरापुट उडीसा उम्र 35 वर्ष ।
(4) सुभद्रा माचो पत्नी रामसिंह पुत्री घेनुआजला निवासी बैपारीगुडा लछ्मीपुर थाना बैपारीगुडा जिला कोरापुट उडीसा उम्र उम्र 48 वर्ष ।
(5) मैनाखोरा पत्नी कुशाखोरा निवासी बैपारीगुडा लछ्मीपुर थाना बैपारीगुडा जिला कोरापुट उडीसा उम्र 35 वर्ष को गिरफ़्तार किया है ,सभी अभियुक्ताओं से कुल 48 कि0ग्राम0 नाजायज गाँजा बरामद हुआ है ,
जी आर पी के मुताबिक पूछताछ ये जानकरी मिली कि महिला नाजमा खातून निवासी दिल्ली इसकी सरगना है, जिसके द्वारा इस गैंग का संचालन किया जाता है। नाजमा ने बताया कि मैं उड़ीसा, आन्ध्रप्रदेश, विशाखापटटनम से गांजा लेकर आती हूँ। वहां से दिल्ली तक इतना गांजा लाने के लिए उसी गांव की गरीब महिलाओं को पैसे का लालच देकर अपने साथ शामिल कर लिया, अब ये महिलाएं मेरे गैंग की सदस्य बन गयी हैं। हम सभी ट्रेन के माध्यम से उड़ीसा से गाँजा लेकर दिल्ली आते हैं । हम सभी उड़ीसा, आन्ध्रप्रदेश, विशाखापटटनम से 5000रु0 कि0ग्राम के हिसाब से लेकर आते हैं जिसे पुडियों में बेचने पर हमको दो गुने से अधिक का मुनाफा मिल जाता है। हम सभी इस गाँजे को छोटी-छोटी पुडियों में बेचकर पैसा कमाते है। इस काम में हमारे पति भी मदद करते है। गाँजा लाते समय हमने अपने गैंग में पुरूषों को इसलिए शामिल नहीं किया कि हम पर कोई भी शक न करें और महिला होने के नाते पुलिस द्वारा हमारी चैकिंग भी नहीं की जाती। जिसका हमको गाँजा लाते समय फायदा मिलता है। हम पूर्व में भी कई बार गाँजा लेकर आ चुके है । इस बार भी हम पूर्व की भाँति गाँजा लेकर आ रहे थे लेकिन आपने हमको पकड लिया।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुशील कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट अनुभाग आगरा,है0कां0 754 सुशील तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट अनुभाग आगरा,का0 126 साजिद सिद्दीकी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट अनुभाग आगरा, म0कां0 163 स्नेहलता थाना जीआरपी आगरा कैण्ट अनुभाग आगरा, उ0नि0 राजेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सैल अनुभाग आगरा,है0कां0 300 लोकेश कुमार सर्विलांस सैल अनुभाग आगरा,है0कां0 895 मुकेश कुमार सर्विलांस सैल अनुभाग आगरा,कां0 287 सुमित सिंह सर्विलांस सैल अनुभाग आगरा,SI श्री देवेन्द्र सिंह सोलंकी आरपीएफ पोस्ट फतेहपुर सीकरी,महिला उ0नि0 गुलशन आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट,है0कां0 श्यामसिंह आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट,सीटी नदीम खान आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट, सीटी धर्मेन्द्र सिंह आरपीएफ पोस्ट आगरा कैण्ट शामिल थे