अन्य

श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारों पर अनेक धार्मिक आयोजन

आगरा (डीवीएनए ) सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी जिनका कि 552 प्रकाश पर्व 19 नवंबर को संपूर्ण विश्व में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, इसी कड़ी में आगरा में केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान में केंद्रीय स्तर पर प्रात 10 से दोपहर 2.30 तक मुख्य आयोजन होगा साथ ही साथ गुरूद्वारा शाहगंज,लोहा मंडी,शहीद नगर सहित शाम को गुरूद्वारा सदर बाजार को शाम को 7.30 से रात्री 9.30 बजे तक कीर्तन दरबार आयोजित किया जाएगा यह जानकारी समन्वयक बंटी ग्रोवर ने दी ,
गुरूद्वारा गुरु के ताल पर मुख्य कार्यक्रम शाम को 5 बजे से रात्रि 10बजे तक हुआ, मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह ने उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गुरूद्वारा गुरु के ताल पर मनोहारी विधुत साज सज्जा की जाएगी, इस वर्ष प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी बहुत ही कम की गयी, जो भी हुई वह प्रदूषण रहित ही की गयी,
गुरूद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी एवं श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह समूह संगत को अपना सन्देश दिया,
संवाद , दानिश उमरी