अपराध

कानपुर में चला अभियान तो खाली हुआ चलने का स्थान

कानपुर। पुलिस व नगर निगम के सँयुक्त प्रवर्तन दल ने अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान चलाया। अभियान ऐसा चला कि कुछ देर में ही लोगों के लिये चलने का स्थान बन गया। *यानी फुट रखने लायक पाथ बन गया।*

मामला बुधवार दोपहर गुमटी बाजार का है। दोपहर को डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास, एसीपी संतोष सिंह के साथ ही नजीराबाद व फजलगंज थानों का फोर्स सँयुक्त प्रवर्तन दल के साथ गुमटी बाजार पहुंचा।

इसके बाद वहां के फुटपाथ पर लगे दुकानों के कब्जे हटाने का काम शुरू हुआ। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने इस दौरान व्यापारियों व दुकानदारों से बात करके बाजार में कुछ और सुधार के बारे में विचार विमर्श किया। *करीब डेढ़ घन्टे तक चले इस अभियान में लगभग 30 दुकानदारों के कब्जे हटाकर फुटपाथ को खाली कराया गया।* जब लोगों को चलने के लिये जगह मिली तो उन्हें काफी राहत मिली।

*अभियान के बारे में डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि श्रंखलाबद्ध तरीके से लोगों के लिए बाजार में राहत की राह निकाली जायेगी। इसके लिये फुटपाथ पर चलने का स्थान देकर मुख्य सड़क से लोड कम करने का प्रयास किया जाएगा।*

इस बड़े अभियान के बाद जो भी अतिक्रमण करेगा उसका सँयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा चालान किया जाएगा।