पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय के तत्वावधान में 16 नवंबर 2021 को मुंबई से दूर अपतटीय विकास क्षेत्र (ओडीए) में प्रस्थान कोड नाम से एक अपतटीय सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया गया था। हर छह महीने में आयोजित होने वाला यह अभ्यास अपतटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण तत्व है और इसका उद्देश्य अपतटीय विकास क्षेत्रों (ओडीए) में विभिन्न प्रकार की आकस्मिक घटनाओं पर एसओपी और कार्रवाइयों को बेहतर करने में भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, तटरक्षक बल, ओएनजीसी,पोर्ट ट्रस्ट, सीमा शुल्क, राज्य मत्स्य पालन विभाग और समुद्री पुलिस सहित सभी समुद्री हितधारकों के प्रयासों को एकीकृत करना है।
अभ्यास मुंबई के पश्चिम में लगभग 94 एनएम पर स्थित ओएनजीसी के एमएचएन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था।
इसमें आतंकवादी घुसपैठ, बम विस्फोट, बड़ी आगजनी, तेल रिसाव, जहाज पर अधिक सवार, हताहतों की निकासी, पोत पर नियंत्रण खोना और सामूहिक निकासी जैसी आकस्मिक घटनाओं का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में सभी हितधारकों को वास्तविक परिदृश्य प्रदान किया गया ताकि पश्चिमी ओडीए में आकस्मिक घटनाओं पर सटीक प्रतिक्रिया और उनका मुकाबला करने में उनकी तत्परता और एक साथ आपसे में तालमेल करके कार्रवाई करने की उनकी क्षमता का आकलन किया जा सके।