राजनीति

किसानों के लिऐ एक ऐतिहासिक फैसला है,मोदी सरकार को किसानों ने झुका दिया , मनोज दीक्षित

आगरा (डीवीएनए ) प्रधानमत्री द्वारा कृषि बिल के वापसी के एलान के बाद विपक्षी इस को बड़ी कामयाबी मान रहा है, विपक्षी पार्टी द्वारा मिष्टान वितरित किया गया,
कांग्रेस की निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के नेतृत्व में बाह सब्जी मंडी मुख्य चौराहा पर मिष्ठान वितरण किया गया,
निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि 600 से अधिक किसानों की शहादत,350 से अधिक दिन के संघर्ष ने मोदी सरकार को झुका दिया है, यह हम सभी के लिए गौरव का दिन है , किसानों की जिद के आगे मोदी सरकार थूक चाटने पर मजबूर हुई किसानो के लिऐ एक ऐतिहासिक फैसला है,मोदी सरकार को किसानों ने झुका दिया , केंद्र सरकार को अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया, आज का दिन किसानों के लिए स्वर्णिम दिन है खुशी का दिन है,
मनोज दीक्षित ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी, आप उनको बचाने में लगे रहे, आपका पूरा तंत्र उस मंत्री के बेटे को बचाने के लिए लगा रहा,वह तो सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया तब जाकर आप जांच के लिए माने।आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला, उनपर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया।
मनोज दीक्षित ने कहा थी अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती।आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है।
मनोज दीक्षित ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से मोदी और योगी सरकार से मांग की कि किसानों को किसानों के लिए एमएसपी भी बनाई जाए एमएसपी का कानून बनाया जाए जिससे किसानों को समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके अगर एमएसटी नहीं बनती है तो किसान और कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।

किसान की सदैव जय होगी।
जय जवान, जय किसान, जय भारत।
मिष्ठान वितरण में शिववीर गुर्जर राकेश बरुआ नारायण शंकर शर्मा उमेश शान भाई अजय पचौरी राजू बिजोलिया राहुल शर्मा मुन्ना लाल बघेल रामप्रकाश राजपूत साधु सिंह राजपूत दशरथ यादव सुरेंद्र बघेल दिलशाद खान रामबरन कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
संवाद , रोहित बघेल