अन्य

जैनब अख्तर बनीं वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और कैबिनेट मिनिस्टर रजिया सुल्ताना की बहू हैं जै़नब अख्तर

जालंधर :- पंजाब वक्फ बोर्ड की बुलाई गई आम मीटिंग में बोर्ड मेंबरों ने सर्वसम्मति से पूर्व डीजीपी पंजाब और कैबिनेट मिनिस्टर रजिया सुल्ताना की बहू जै़नब अख्तर को सर्वसम्मति से वक्फ बोर्ड चेयरपर्सन चुन लिया गया।
मेंबर एजाज ने जेनब अख्तर का नाम वक्फ बोर्ड चेयरमैन चेयर पर्सन के लिए प्रपोज किया जिसे सारे मेंबर ने उनकी हिमायत की।
इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर मैडम रजिया सुल्ताना जो की मालयरकोटला से एमएलए हैं।
जै़नब अख्तर साइंस से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उन्होंने पी.एच.डी की है।
पंजाब सरकार के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर आईएएस अफसर मोहम्मद तैयब हुसैन, कैबिनेट मिनिस्टर रजिया सुल्ताना, कैबिनेट मिनिस्टर आशु मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमैन जुनेद रजा खान नहीं पहुंचे। इस अवसर पर बोर्ड मेंबर एजाज आलम, जै़नब अख्तर , सज्जाद हुसैन, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद कलीम आजाद, सत्तार मोहम्मद लिब्रा, अब्बास रजा, शबाना बेगम मौजुद थे।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि जुनेद रजा खान की जगह किसी और एक बोर्ड मेंबर को उनकी जगह पर लिया जाएगा।

संवाद। मज़हर आलम