आगरा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी की सरगर्मिया तेज़ है, राजनैतिक पार्टी जातिगत आंकड़ों के हिसाब से उम्मीदवारों का एलान कर रही है, अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनैतिक पार्टी किसी किस्म की कोई कमी छोड़ना नहीं चाहती, आगरा ज़िले में नौ विधानसभा सीट पर सभी राजनैतिक पार्टी के उम्मीदवार तैयारी में व्यस्त है, हर विधानसभा सियासी आंकड़ों के हिसाब से खास है, उत्तर प्रदेश विधान सभा की हर सीट पर डीवीएनए का सर्वे है, आज बात करते है आगरा के दक्षिण विधानसभा की,
आगरा की दक्षिण विधानसभा पर जातिगत आंकड़ों की बात की जाये तो यहाँ निर्णायक वोटर मुस्लिम है, दूसरे नंबर पर ब्राह्मण, तीसरे पर जाटव है, इसके साथ वैश्य, प्रजापति, कोहली, बाल्मीकि, जाट, ठाकुर, स्वर्णकार,कुशवाह, बघेल ,कायस्थ , खटीक है ,
डीवीएनए के सर्वे की टीम ने जब यहाँ के वोटर से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश चुनाव पर बात की तो नतीजा ये हासिल हुआ कि
इस बार पैराशूट उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे, हम उसको वोट करेंगे जो 2017 के चुनाव के बाद से अब तक हमारे बीच रहा हो, हमारी तकलीफ को महसूस किया हो, हमारे दुःख दर्द में हमेशा साथ रहा हो, 2017 के चुनाव उम्मीदवार कभी विधानसभा की गलियों में नज़र ही नहीं आये, चुनाव से पहले इनमें से बहुत से लोग संपर्क कर रहे है, लेकिन कोई फायदा नहीं है, हम सुनेगे सब की लेकिन करेंगे अपने मन की, हमें पैराशूट उम्मीदवार नहीं चाहिए,