कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में टिकट लेकर आए दर्शकों को लंबे समय तक गेट पर ही खड़ा रहना पड़ गया। बारकोड के चक्कर में क्रिकेट प्रेमी भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए टॉस का नजारा भी नहीं कर सके।
दरअसल, जो टिकट बुक माय शो से खरीदे गए थे उन पर बारकोड बना हुआ था। गेट पर एंट्री तभी हो सकती थी जब बारकोड रीडर उस टिकट को स्वीकृत करे। दिक्कत यह थी कई गेट पर बुक माय शो के कर्मचारी या पदाधिकारी आए ही नहीं थे जो टिकट को चेक कर सके। क्रिकेट प्रेमी सुबह 7:30 बजे ही गेट पर आ गए थे क्योंकि प्रवेश का यही समय निश्चित हुआ था लेकिन इन दर्शकों को 9:00 बजे के बाद प्रवेश मिल सका। लगभग 2 घंटे तक इन्हें गेट पर इंतजार करना पड़ा। इस वजह से दर्शकों और गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच बहुत झिक-झिक हुई। गेट नंबर 1 पर खड़े रहे आसिम अपने बेटे आइमन के साथ आए थे। लंबे समय तक खड़े रहने की वजह से बेटा मुश्किल में था। इसी तरह अशोक नगर के नरेंद्र कुमार ने तो यहां तक कह दिया कि जब प्रवेश ही नहीं देना था तो 7:30 बजे का समय टिकट पर क्यों लिखा। रतनलाल नगर की ज्योति श्रीवास्तव तो पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गईं।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here