अजमेर । किसान आंदोलन के कारण केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद अब देश भर से एनआरसी,सीएए को वापस लिए जाने की आवाज़ उठने लगी है। राष्ट्रीय अमन तंज़ीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद हामिद इंजीनियर और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमेन अल्ताफ रज़ा क़ादरी ने अजमेर शरीफ दरगाह में हाज़री दी
ज़ियारत के बाद मीडिया से बातचीत में हामिद इंजीनियर ने एनआरसी,सीएए को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह कृषि कानून वापस लिया है उसी तरह दलित और मुस्लिमो के हक़ में भी एनआरसी, सीएए और ट्रिपल तलाक,धारा 370 जैसे कानून वापस लें। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आन्द्रप्रदेश चेयरमेन अल्ताफ रज़ा कादरी ने कहा हुकूमत को चाहिए कि मुल्क भर में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड में तैनात बद अक़ीदा लोगो को हटा कर सुन्नी ख़ानक़ाहों,दरगाही लोगो को वक़्फ़ की ज़िम्मेदारी देनी चाहिए। इस सिलसिले में भारत सरकार से लेकर राज्य सरकारों से भरपूर तरह से मांग की जा रही है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत सीएम है,इस लिए उनसे भी वक़्फ़ संपत्तियों की हिफाज़त के लिए बात की जाएगी ताकि वक़्फ़ संपत्तियों को अल्पसंख्यको की शिक्षा,अस्पताल और व्यवसायी के लिए इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि देशभर में सबसे ज्यादा रेलवे और उसके बाद दूसरे नंबर पर वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति आती है।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी