अजमेर । लायंस क्लब अजमेर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वैशाली नगर ,मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा सेवा का शुभारंभ किया गया ।
पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए तहत इस स्थाई प्रोजेक्ट चिकित्सा सेवा में वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक लायन डॉ वाई एस झाला प्रत्येक रविवार तथा डॉ दीपिका टी मोरयानी प्रतिदिन सेवा प्रदान करेंगे ।
चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन संजय शर्मा ने बताया कि वर्तमान में नियमित रूप से फिजियोथेरेपी सेवा नाम मात्र शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशिक्षित फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ युवराज सिंह द्वारा आधुनिक उपकरणों एवम तकनीक चिकित्सा की जा रही है ।
ट्रस्ट के सचिव लायन आर पी शर्मा ने बताया कि वैकल्पिक चिकित्सा पद्यति कई रोगों में लाभदायक है । इसी क्रम में अब होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा का भी लाभ मिलेगा । कार्यक्रम में लायन पुरषोत्तम आसवानी, लायन जी डी वृंदानी, लायन सतीश भटनागर,लायन एम के रॉय, लायन रमेश तापड़िया, लायन डी के मेहता सहित अन्य उपस्थित थे ।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी