अन्य

दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर की बैठक पूर्ण, विकास कार्याे पर हुई चर्चा

अजमेर । दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर की बैठक ग़रीब नवाज़ अतिथि गृह में सम्पन्न्ा हुई। चेयरमैन अमीन पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न्ा बैठक में ख्वाजा साहब के 810वें उर्स की व्यवस्थाओं के साथ जायरीन की सुविधा के सबीली गेट के जीर्णोद्धार, जन्न्ाती दरवाज़े के सौंदर्यीकरण जैसे विषयों का निर्णय लिया गया। बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, सदस्य सपात खान, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, क़ासिम मलिक, जावेद पारेख एवं नाज़िम अषफ़ाक़ हुसैन उपस्थित रहे।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित मुषायरे के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय का जताया अभारा
आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय, भारत सरकार की ओर दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब, अजमेर द्वारा संचालित ख्वाजा मॉडल स्कूल में मुषायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन पर दरगाह कमेटी द्वारा केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी का आभार व्यक्त किया गया।
वसीम बरेलवी ने कि दरगाह जियारत
मषहूर शायर वसीम बरेलवी ने सोमवार को ख्वाजा साहब की दरगाह शरीफ़ में हाजरी दी, इस मौके पर सैयद साबिर चिष्ती द्वारा उन्हें जियारत करवाई गई और दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान एवं सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी द्वारा उनका दस्तार बांध कर इस्तक़बाल किया गया।
इमरान लतीफ का किया इस्तकबाल
दरगाह शरीफ़ में गेट नम्बर 3 के समीप जारी महिला कॉरीडोर के दानदाता इमरान अली लतीफ, चेयरमैन, अषरफी लतीफ फाउंडेषन, मुम्बई का दरगाह कमेटी द्वारा दस्तार बंदी कर इस्तक़बाल किया गया। इस अवसर मौके पर चेयरमैन अमीन पठान द्वारा दरगाह कमेटी सदस्य जावेद पारेख का भी आभार व्यक्त किया गया कि साझा प्रयासों से जायरीन की सुविधा के लिए एक बुनियादी कार्य दरगाह शरीफ़ में हो रहा है।