देश विदेशहिंदी

फेसबुक पर SP के नाम से बना दी फर्जी आईडी, भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट

महराजगंज-DVNA। समय-समय पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का मामला सामने आता रहता है लेकिन यहां जो मामला आया है बेहद चौकाने वाला है, क्यों कि महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्त के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, इस की शिकायत खुद एसपी ने की और मामले की जांच शुरू हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को किसी ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की फर्जी फेसबुक आईडी बना दी। इस फर्जी फेसबुक आईडी से पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के फेसबुक पर जुड़े फ्रेंड्स को रिक्वेस्ट भेजी गई। बहुत से लोगों ने पुलिस अधीक्षक के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया, जब इसकी जानकारी एसपी प्रदीप गुप्ता को मिली तो उन्होंने तुरंत अपनी फेसबुक आईडी से अपने मित्रता सूची के लोगों को इससे अवगत कराया।उन्होंने किसी अन्य आईडी से आये रिक्वेस्ट को तुरंत रिजेक्ट और फेकआईडी रिपोर्ट करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मामला साइबर सेल को दे दिया है गया है और वे उचित कार्रवाई कर रहे हैं।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here