लखनऊ. लक्ष्य की जानकीपुरम टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या जी के निवास स्थान किया जिसमें सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। इस भीमचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में बैंगलोर से आये लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह व लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह शामिल हुए |
बहुजन समाज को अपने उत्थान के लिए मान्यवर कांशीराम साहब जैसे समर्पित नेताओं की जरुरत है जिसने अपने को शून्य पर रखते हुए समाज को सर्वोपरि रखा, उनका एक ही लक्ष्य था कि बहुजन समाज को हुक्मरान बनाना है और जो हुक्मरान होता है उसका कोई शोषण नहीं कर सकता है। ऐसे महानुभूति अपना नहीं, समाज के भविष्य के रचयिता होते है | मान्यवर कांशीराम ने अपने संघर्ष से वंचितों को फ़र्श से अर्श तक पहुंचाया, लेकिन ख़ुद अंत तक शून्य बने रहे। यह बात लक्ष्य के चीफ कमांडर खजान सिंह व लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने अपने सम्बोधन में कही |
उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि लेकिन आज के नेता संघर्ष के नाम पर शून्य है वे केवल और केवल अपने तक सीमित है इसके अलावा स्वार्थ उनके कण कण में दिखाई देता है, उनमें स्वाभिमान जैसी कोई चीज दिखाई नहीं देती है। इसलिए वे बहुजन समाज के लिए कोई आवाज नहीं उठाते है जिसके लिए वे लोग नेता बने थे, वादे किये थे ऐसे स्वार्थी नेताओं से बहुजन समाज को सावधान रहना होगा और मान्यवर काशीराम की तर्ज पर कार्य करने वाले लोगों को आगे लाना होगा |
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here