राजनीति

कासगंज के पीड़ित परिवार से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर अल्ताफ के पिता को आर्थिक सहायता का चेक दिया गया

कासगंज- समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल ने आज दोपहर बाद मृतक अल्ताफ के पीड़ित परिवार से दोबारा मिला।मालूम हो सदर कोतवाली पुलिस अल्ताफ को 08 नवम्बर की शाम को पूंछतांछ हेतु ले गयी और अगले दिन 09 नवम्बर की शाम को अल्ताफ के परिवारजन को की अल्ताफ की मृत्यु की खबर देदी गई।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व हम सभी लोग पूरी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए व हर सुख दुःख में साथ खड़ी है। उसी उपलक्ष में आज समाजवादी पार्टी के 7 सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल में डा0 असीम यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद, मोहम्मद फहद अध्यक्ष युवजन सभा, देवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष कासगंज, मानपाल सिंह पूर्व मंत्री,अरविन्द प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद्, जाहिदा सुल्तान चेयरमैन नगर पंचायत सहावर,कमल सिंह मौर्य विधानसभा अध्यक्ष सपा कासगंज ने पीड़ित परिवार के मुखिया अल्ताफ के पिता चाहत खान को आर्थिक सहायता हेतु पांच लाख रुपए का चेक दिया गया। अल्ताफ के पिता को इंसाफ व न्यायिक जांच हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है अल्ताफ के परिवार वालों को इंसाफ जरूर मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल के साथ पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एस पी नंद, जिलामहासचिव रफत मुनीर, लक्ष्मनसिंह यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अविनाश राजपूत,बिजेंद्रसिंह गौर, जिला पंचायत सदस्य शाहरुख राज, अर्जुन सिंह जाटव, सचिन यादव, देवेन्द्र सिंह लोधी,ऊषा दिवाकर मौजूद रहे ।

संवाद। नूरुल इस्लाम