देश विदेशहिंदी

नौकरी लगाने के नाम पर ले लिया 90 हजार रूपये, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, की शिकायत

महराजगंज-DVNA। कोठीभार थानाक्षेत्र के सबया निवासी बाप और बेटे पर नौकरी लगाने के नाम पर 90 हजार रूपया लेने का आरोप लगा है, पीड़िता ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक के पास जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
कुशीनगर जिले के थान नेबुआ नौरंगिया के ग्राम चखनी भोज छपरा निवासी मंजू देवी पत्नी रामप्रकाश ने पुलिस महानिदेश को भेजे शिकयती पत्र में महराजगंज जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सबया दक्षिण टोला निवासी 3 लोगों के नाम लिखते हुुए आरोप लगाया है कि यह तीनों बाप और बेटे है, मेरे लड़के राजेश कुमार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग में ब्लाक कोऑडिनेटर पद पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक साजिस के तहत कुल 90 हजार रूपये लिए, जिसमें दिनांक 24-01-2021 को 60 हजार रूपया नगद, दिनांक 01-02-2021 को बैंक के खाते में 25 हजार रूपया व दिनांक 02-02-2021 को 5 हजार रूपया भेजा, इस के बाद उक्त तीनों लोगों द्वारा कोई नौकरी नही दी गयी, बाद मे पता चला उपरोक्त लोग बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर खुलेआम लूट करते है और इनका लखनऊ तक रैकेट सक्रिय है। उन्होने शिकायती पत्र में लिखा है कि इस मामले में अपने रूपये की वापसी के लिए कोठीभार थाने मे भी कई बाद प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है बल्कि यह कहा जा रहा है कि यह ऐसे ही ही कई लोगों का रूपया ले चुके है तुम लोग कुछ नही कर सकते, कैसे इनके जाल मे फंस थे, ऐसे मे रैकेट के विषय मे कोठीभार पुलिस को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही न करना यह दर्शाता है कि पुलिस की मिली भगत से बेरोजगारों को लूटा जा रहा है।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here